मसूरी जा रहे हैं तो ज़रा संभल जाएं, वरना सफर बन सकता है सिरदर्द!
देहरादून-मसूरी रोड पर छह किलोमीटर लंबा जाम, पुलिस के भी हाथ पांव फूले

Amit Bhatt, Dehradun: वीकेंड पर मसूरी घूमने निकले पर्यटकों की मस्ती का मूड सड़क पर ही ठहर गया। देहरादून-मसूरी मार्ग पर शनिवार को करीब छह किलोमीटर लंबा भीषण जाम लग गया। सुबह से ही पहाड़ की रानी का दीदार करने के लिए वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, लेकिन बीच रास्ते में ही सबकी रफ्तार थम गई।
जानकारी के मुताबिक, मानसून के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पुल के स्थान पर बनाए गए बैली ब्रिज पर फिलहाल वाहनों को एक-एक कर निकाला जा रहा है, जिसके कारण जाम की स्थिति लगातार बन रही है। शुक्रवार शाम को भी यहां घंटों तक जाम लगा रहा था, और अब शनिवार को हालात और बिगड़ गए हैं।
बैली ब्रिज से कोल्हूखेत और गलोगी धार तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुलिस ने कई जगहों पर जवान तैनात किए हैं और ट्रैफिक को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन बढ़ते वाहनों के दबाव ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कुठालगेट पर मसूरी जाने वाले वाहनों को रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में जो भी पर्यटक वीकेंड पर मसूरी जाने की योजना बना रहे हैं, वे निकलने से पहले ट्रैफिक अपडेट ज़रूर जांच लें। वरना नज़ारों का सफर जाम के झंझट में बदल सकता है।
सलाह: अगर आप आज या कल मसूरी जाने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल रुक जाएं — नहीं तो आपकी यात्रा “पहाड़ की रानी” से पहले “सड़क की रानी” बन जाएगी!





