DehradunUttarakhand

दून की सड़कों पर कल हो सकती है भारी दिक्कत, ट्रैफिक प्लान देखकर ही वाहन निकालें

सोमवार को देहरादून में प्रवेश नहीं कर पाएंगे कोई भी भारी वाहन, दून पुलिस ने जारी किया विस्तृत ट्रैफिक प्लान

Amit Bhatt, Dehradun: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देहरादून दौरे के मद्देनजर सोमवार को शहर में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के समय अलग अलग क्षेत्रों में ट्रैफिक को रोका जाएगा। वहीं, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रमुख रूट पर भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। 03 नवंबर के लिए देहरादून पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। लिहाजा, कल शहर में निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान को आवश्यक देख लें और जहां तक हो सके आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

राजधानी देहरादून में 2 और 3 नवंबर को वीवीआईपी कार्यक्रम के मद्देनज़र पुलिस ने विस्तृत यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। इस दौरान शहर के कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक रोका या डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से प्रभावित मार्गों की ओर न जाएं और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

कल यह प्लान रहेगा लागू
🚛 3 नवंबर को सुबह 7 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंध

नया गांव – आईएसबीटी – रिस्पना पुल,

आशारोड़ी – आईएसबीटी – रिस्पना पुल,

रानीपोखरी – भानियावाला – हर्रावाला,

नेपालीफार्म – भानियावाला – हर्रावाला
मार्गों पर किसी भी प्रकार के भारी वाहन नहीं चल सकेंगे।

🚧 3 नवंबर — राष्ट्रपति के प्रवास स्थल से विधानसभा और GTC हेलीपैड तक डायवर्जन

– वीवीआईपी प्रस्थान से पहले मसूरी डायवर्जन से ग्रेट वैल्यू की ओर ट्रैफिक नहीं जाएगा; ट्रैफिक साईं मंदिर–काठबंगला तिराहा से डायवर्ट होगा।

– ग्रेट वैल्यू से जाखन जाने वाले वाहनों को कैनाल रोड होते हुए भेजा जाएगा।

– बहल चौक से दिलाराम चौक, सर्वे चौक से बेनी बाजार, आराघर से ईसी रोड, फव्वारा चौक–इनकम टैक्स चौक–धर्मपुर चौक से आराघर चौक की ओर ट्रैफिक नहीं भेजा जाएगा।

– वीवीआईपी के एनआईवीएच पास करने पर विधानसभा तिराहा–रिस्पना पुल के बीच आवागमन बंद रहेगा।

– नेहरू कॉलोनी तिराहा से फव्वारा चौक जाने वाला ट्रैफिक धर्मपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

– बाईपास चौकी/डिफेंस कॉलोनी से आने वाला ट्रैफिक मोहकमपुर की ओर भेजा जाएगा।

🚨 पुलिस की अपील
देहरादून पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, अनावश्यक रूप से प्रभावित क्षेत्रों में न जाएं और यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button