केमिकल इंजीनियर डूबा शेयर बाजार के तूफान में, मरने को उठाया हैरतअंगेज कदम
अंगीठी जलाकर कार्बन डाईऑक्साइड से चुनी मौत की राह, पत्नी को भेजा सुसाइड नोट

Amit Bhatt, Dehradun: हरिद्वार का केमिकल इंजीनियर शेयर बाजार में इस कदर डूबा कि जमा पूंजी गंवाने के बाद घर तक बिक गया। सिर पर कर्ज का पहाड़ खड़ा हो गया और पत्नी बच्चे के साथ मायके चली गई। शराब की लत में डूबे केमिकल इंजीनियर को जीवन में जब को उम्मीद की राह नजर नहीं आई तो मौत को गले लगाना आसान नजर आया।
मौत के लिए भी उसने ऐसा रास्ता चुना, जिसे शायद ही कभी किसी ने अपनाया हो। उसने बाथरूम में कोयले की अंगीठी जलाई और वहीं सो गया। ताकि कोयले से निकलने वाली कार्बन डाईऑक्साइड गैस उसे हमेशा के लिए सुला दे।
यह दर्दभरी दास्तान है हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के न्यू विष्णु गार्डन इलाके में रहने वाले केमिकल इंजीनियर लव कुमार की। वह सिडकुल स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।
पुलिस के अनुसार, लव कुमार ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले पत्नी को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा, जिसमें लिखा था कि “वह कार्बन डाईऑक्साइड से मरने जा रहे है।” इसके कुछ घंटे बाद मंगलवार सुबह इंजीनियर का शव कमरे में मिला।
पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में सामने आया है कि लव कुमार ने शेयर बाजार में भारी निवेश किया था, जिसमें उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ। इस आर्थिक झटके के कारण लव कुमार का मकान भी बिक गया था और वह कर्ज के गहरे दलदल में फंस गया था। परिवारिक स्थिति भी अस्थिर हो चली थी।
परिजनों के अनुसार, मृतक को शराब की लत थी, जिसके चलते उनकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। सुसाइड नोट में लव कुमार ने अपने पिता पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और लिखा है कि वह संपत्ति का बंटवारा नहीं कर रहे थे, जिससे मानसिक तनाव और बढ़ गया।
घटना की सूचना मिलते ही कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सुसाइड नोट की सामग्री का भी विश्लेषण किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आर्थिक तंगी, कर्ज और पारिवारिक विवादों से जुड़ा आत्महत्या का प्रतीत होता है। मृतक के मोबाइल और वित्तीय लेन-देन के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, ताकि आत्महत्या की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लव कुमार पिछले कुछ महीनों से अवसाद में था और कम ही लोगों से बातचीत करता था। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



