Dehradun

विश्वविद्यालय के नाम से पत्र वायरल, मोदी जी की रैली में शामिल होने पर परीक्षा में ज्यादा नंबर!

दून में फर्जी पत्र जारी करने पर निजी विवि ने दी तहरीर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, पत्र से फैलाई गई अफवाह

Amit Bhatt, Dehradun: सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे एक फर्जी पत्र ने देहरादून पुलिस को सतर्क कर दिया है। देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के नाम से जारी इस कथित पत्र में दावा किया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा में अधिक अंक दिए जाएंगे। पुलिस जांच में यह पत्र कूटरचित (फर्जी) पाया गया है।

थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार, विश्वविद्यालय के कुल सचिव सुभाषित गोस्वामी ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके संस्थान की ओर से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

थाना प्रेमनगर में मु.अ.सं. 176/25, धारा 336(2) BNS एवं 66(C) IT Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, इस फर्जी पत्र को तैयार करने और सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों की पहचान की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के वीवीआईपी भ्रमण को देखते हुए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। भ्रामक या उत्तेजक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की अपील

आम नागरिक किसी भी असत्य या अपुष्ट सूचना को सोशल मीडिया पर साझा न करें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button