वीडियो: गौरीकुंड हाईवे पर बड़ा हादसा: मैक्स वाहन खाई में गिरा, 02 की मौत, 06 घायल
भीरी के पास हुआ हादसा, मृतकों की शिनाख्त की का रही

Amit Bhatt, Dehradun: गौरीकुंड हाईवे पर शनिवार देर शाम भीरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मक्कू से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा एक मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 30 फीट नीचे जा गिरा। हादसे में 02 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 06 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम लगभग साढ़े छह बजे वाहन नियंत्रण खो बैठा और हाईवे पर खड़े कई दोपहिया वाहनों से टकराने के बाद खेतों में जा गिरा। टक्कर की चपेट में आने से आधा दर्जन दोपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से निकालकर अगस्त्यमुनि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



