दून को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी, 15 करोड़ लीटर पेयजल की बढ़ जाएगी आपूर्ति
25 साल के युवा उत्तराखंड को कुल 8260 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे प्रधानमंत्री

Rajkumar Dhiman, Dehradun: उत्तराखंड के लिए 09 नवंबर 2025 को ऐतिहासिक दिन है। अपना उत्तराखंड अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाएगा। युवा और ऊर्जावान उत्तराखंड की रजत जयंती मनाने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। वह इस खास मौके पर उत्तराखंड को 8260 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे। राजधानी दून के लिए भी वह खास तोहफा देंगे। दून में बढ़ते भूजल दबाव को कम करने के लिए वह करीब 2500 करोड़ रुपए की सौंग बांध परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से दून को रोजाना 15 करोड़ यानी 150 एमएलडी (मिलियन लीटर डेली) पानी मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती पर FRI, देहरादून में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे तथा समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे।
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री ₹8260 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।
प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे, उनमें अमृत (AMRUT) योजना के अंतर्गत देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ में विद्युत सब स्टेशन, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र तथा हल्द्वानी स्टेडियम (नैनीताल) में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान प्रमुख हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री दो महत्वपूर्ण पेयजल परियोजनाओं सौंग बांध पेयजल परियोजना (देहरादून) और जमरानी बहुउद्देशीय बांध परियोजना (नैनीताल) का शिलान्यास करेंगे। सौंग बांध परियोजना देहरादून को प्रतिदिन 150 एमएलडी पेयजल उपलब्ध कराएगी, जबकि जमरानी परियोजना सिंचाई, पेयजल आपूर्ति और बिजली उत्पादन में सहायक होगी।
जिन अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, उनमें चंपावत में महिला खेल महाविद्यालय, नैनीताल में अत्याधुनिक डेयरी संयंत्र तथा विद्युत सब स्टेशन परियोजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं।
सौंग बांध परियोजना पर एक नजर
– यह परियोजना देहरादून और आसपास के क्षेत्र के पेयजल, भू-जल सुधार तथा पर्यटन विकास के उद्देश्य से तैयार की जा रही है।
-प्रस्तावित बांध का ऊंचाई लगभग 130.60 मीटर है और उसके साथ लगभग 14.70 किमी लंबी ग्रेविटी आधारित पेयजल लाइन तथा लगभग 85 किमी की जल वितरण प्रणाली बनाई जाने वाली है।
– इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग ₹2,492 करोड़ है।
-पूरा होने पर यह प्रतिदिन लगभग 150 MLD (मिलियन लीटर प्रति दिन) पानी देहरादून क्षेत्र को उपलब्ध कराने में सक्षम होगी।
वर्तमान स्थिति अपडेट
– दिसंबर 2024 में, इस परियोजना के पुनर्वास एवं निर्माण कार्य के लिए ₹40 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई थी, जैसा कि वन-भूमि स्वीकृति के बाद प्रक्रिया तेज हुई है।
– नवंबर 2024 में यह तय किया गया था कि इस परियोजना से प्रभावित लोगों को जल्द ही विस्थापन-वसूली की प्रक्रिया के अंतर्गत कदम उठाये जाने हैं। अब यह कार्य गति पकड़ पाएंगे।



