Uttarakhand

Video: दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट, सीमाओं से लेकर धार्मिक स्थलों तक कड़ी चौकसी

देहरादून में रेलवे स्टेशन से लेकर बाजार और मुख्य मार्गों पर बम निरोधक दस्ते चेकिंग में जुटे

Amit Bhatt, Dehradun: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके के बाद उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह सतर्क मोड में आ गई है। पुलिस महानिदेशक (DGP) उत्तराखंड ने प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राज्य की सीमाओं से लेकर धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और मॉल्स तक सुरक्षा घेरा और सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर राज्य के सभी जिला प्रभारियों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे गश्त और निगरानी बढ़ाएं, भीड़भाड़ वाले इलाकों में निरंतर तलाशी अभियान चलाएं, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें।

अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। सीमावर्ती जनपदों में वाहनों और आने-जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है।

राज्य के सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार, बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। इन टीमों को विशेष रूप से संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनात किया गया है।

धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और बाजारों में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, नैनीताल, हल्द्वानी और पौड़ी जैसे प्रमुख शहरों में सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय ने बताया कि राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी मुख्यालय के कंट्रोल रूम से 24 घंटे की जा रही है। सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचनाओं और अफवाहों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी गलत जानकारी फैलने न पाए।

पुलिस महानिदेशक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, क्योंकि राज्य पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए है।

उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में और सुरक्षित है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को लेकर सतर्क हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button