Breaking NewsDehradunUttarakhand
बिग ब्रेकिंग: इनकम टैक्स की दून में बड़ी रेड, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर डटी टीमें

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी देहरादून में आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन विंग ने बड़ी रेड शुरू की है। विभाग की अलग अलग टीमें नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर डटी हैं
आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग शहर के बड़े बिल्डर राकेश बत्ता, कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, कसीगा स्कूल संचालक रमेश बत्ता, शराब कारोबारी कमल अरोड़ा, प्रदीप वालिया आदि के ठिकानों पर जांच कर रही है।
मुख्य रूप से टीमें एमकेपी रोड, द्वारका स्टोर क्षेत्र और राजपुर रोड पर स्थित बिल्डरों और शराब कारोबारियों के यहां जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के अघोषित ट्रांजेक्शन के बाद यह कार्रवाई की गई।



