ब्रेकिंग: इनकम टैक्स ने सील किए बिल्डरों और शराब कारोबारियों के 03 कार्यालय
छापेमारी की कार्रवाई पूरी किए जाने के बाद रमेश बत्ता, राकेश बत्ता और प्रदीप वालिया के कार्यालय सील

Rajkumar Dhiman, Dehradun: शहर के बिल्डरों और शराब कारोबारियों के नेटवर्क पर चली बड़ी कार्रवाई के बाद आयकर विभाग अब अगली चरण की गहन जांच में जुट गया है। करीब 04 दिन तक चली छापेमारी के बाद विभाग ने तीन प्रमुख कार्यालयों को सील कर दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल शुरू कर दी है।
बीते मंगलवार की सुबह इन्वेस्टिगेशन विंग ने रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े रमेश बत्ता, राकेश बत्ता, विजेंद्र पुंडीर और इंदर खत्री, वहीं शराब व्यवसायी प्रदीप वालिया और कमल अरोड़ा के ठिकानों पर देहरादून और दिल्ली में एक साथ कार्रवाई की थी। देहरादून में 16 और दिल्ली में 4 स्थानों पर की गई तलाशी में विभाग को 3 करोड़ रुपये से अधिक नकदी और करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण व बुलियन मिले थे। जांच के दौरान 22 बैंक लॉकरों का भी पता चला था।
कार्रवाई के बाद विभाग अब संभावित कर चोरी की वास्तविक परतें खंगाल रहा है। इसी क्रम में रमेश बत्ता का बल्लूपुर स्थित कार्यालय, राकेश बत्ता का निलाया हिल्स कार्यालय और प्रदीप वालिया का रेसकोर्स स्थित दफ्तर सील कर दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि यहां से कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी विस्तृत जांच जरूरी है।
विभाग ने बैंक लॉकरों को खोलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। रमेश बत्ता के एक लॉकर में आभूषण मिले हैं, जिन पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक जांच में विभाग को अघोषित संपत्ति और कर चोरी के पुख्ता इनपुट मिलने की संभावना जताई जा रही है। यही वजह है कि छापे खत्म होने के बाद भी तीन कार्यालयों को सील कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।



