उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में सरपट दौड़ रही पासपोर्ट वैन, आप भी बुला सकते हैं अपने क्षेत्र में, इस बार लैंसडौन की बारी
अब तक पासपोर्ट वैन से जारी किए जा चुके हैं 1546 पासपोर्ट
Amit Bhatt, Dehradun: पहाड़ के दूरदराज इलाकों में रहने वाली जनता को घर के नजदीक पासपोर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून अब लैंसडौन में मोबाइल वैन कैंप लगाने जा रहा है। कैंप 26 से 28 नवंबर को आयोजित होगा। पासपोर्ट सेवा को स्थानीय स्तर तक पहुंचाने की इस पहल में हर दिन 50-50 अपॉइंटमेंट ऑनलाइन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने बताया कि कैंप गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन), लैंसडौन में लगेगा। मोबाइल वैन में सिर्फ नए (Fresh) और पुनर्निर्गमन (Re-Issue) श्रेणी के ऑनलाइन भरे गए आवेदन ही स्वीकार होंगे। वहीं तत्काल श्रेणी, पीसीसी (Police Clearance Certificate) तथा रुके हुए (On Hold) आवेदन इस कैंप में नहीं लिए जाएंगे।
पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को पहले
www.services1.passportindia.gov.in
पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, शुल्क जमा करना होगा और फिर लैंसडौन कैंप के लिए स्लॉट बुक करना होगा। निर्धारित दिन और समय पर आवेदक को मूल दस्तावेज, स्व-अभिप्रमाणित प्रतियां, फोटो, तथा बायोमेट्रिक (उंगलियों के निशान) देने के लिए कैंप स्थल पर उपस्थित होना होगा।
प्रदेश में 15 कैंप—1546 पासपोर्ट जारी, ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान जारी
पासपोर्ट अधिकारी पांडे ने बताया कि प्रदेश में अब तक 15 मोबाइल वैन कैंप लगाए जा चुके हैं। इनमें नई टिहरी, कोटद्वार, पौड़ी, घनसाली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, अगस्त्यमुनि, खटीमा, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, गोपेश्वर, चकराता, चंबा और आईसीएफएआई विश्वविद्यालय देहरादून शामिल हैं।
इन कैंपों में अब तक 1991 ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जारी हुए, जिनमें से 1546 आवेदन प्रोसेस कर पासपोर्ट जारी किए जा चुके हैं। विभाग के अनुसार यह पहल आगे भी पूरे प्रदेश में ‘सरकार आपके द्वार’ सेवा के तहत जारी रहेगी जिससे अधिक से अधिक नागरिकों को स्थानीय स्तर पर ही पासपोर्ट सुविधा मिल सके।



