30 बीघा जमीन पर बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलरों में मची खलबली
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सोनिका ने दी अवैध निर्माण पर कड़ी चेतावनी

Amit Bhatt, Dehradun: हरिद्वार में प्रॉपर्टी डीलर प्लॉटिंग परियोजनाओं में भोलेभाले लोगों को जमकर लूट रहे हैं। कहीं, बिना बुनियादी सुविधाओं के प्लॉट बेच रहे हैं तो कहीं कृषि भूमि पर ही प्लॉटिंग कर दे रहे हैं। बिना लेआउट पास कराकर प्लॉटिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की उपाध्यक्ष सोनिका के निर्देश पर 30 बीघा भूमि पर बुलडोजर चला दिया गया।
एचआरडीए से प्राप्त जानकारी के अनुसार झक्कड़ सराय रोड क्षेत्र में मोज्जक अली और रामा सिंह ने लेआउट पास कराए बिना प्लॉटिंग कर दी थी। चालानी कार्रवाई के बाद भी प्लॉटिंग जारी रहने पर बुलडोजर से इसके सीमांकन और मार्गों को ध्वस्त कर दिया गया।
इसी तरह खंजरपुर में कब्रिस्तान के पास शमीम आदि की 15 से 16 बीघा प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। एचआरडीए उपाध्यक्ष सोनिका ने नागरिकों से अपील की है कि डीलरो के झांसे में न आएं और बिना लेआउट पास भूखंडों को क्रय न करें। उन्होंने साफ किया कि भविष्य में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी।



