गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस पर सरकारी अवकाश की तारीख बदली, अब अगले दिन रहेगा अवकाश
देर रात शासन ने बदला आदेश, अब सोमवार की व्यवस्था होगी चेंज

Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड शासन ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर घोषित सार्वजनिक अवकाश में संशोधन करते हुए तिथि बदल दी है। अब राज्य में यह अवकाश 24 नवंबर (सोमवार) के स्थान पर 25 नवंबर 2025 (मंगलवार) को होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 30 दिसंबर 2024 की पूर्व विज्ञप्ति के अंतर्गत गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस को 24 नवंबर के लिए घोषित अवकाश को संशोधित करते हुए नई तिथि 25 नवंबर निर्धारित की गई है। यह अवकाश प्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों तथा सचिवालय एवं विधानसभा सहित सभी 5-दिवसीय कार्य प्रणाली वाले प्रतिष्ठानों में लागू रहेगा (उत्तराखंड को छोड़कर)।
शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि संशोधित आदेश की अन्य सभी शर्त यथावत रहेंगी।
इस अधिसूचना को सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित कर जारी किया गया।
अब प्रदेशभर में गुरु तेगबहादुर शहीद दिवस का अवकाश मंगलवार, 25 नवंबर को मनाया जाएगा।




