वीडियो: टिहरी में बड़ा सड़क हादसा: कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास बस 70 मीटर गहरी खाई में गिरी, SDRF की 5 टीमें रेस्क्यू में जुटीं
प्राथमिक जानकारी के अनुसार 05 यात्रियों की मौत, कई घायल

Amit Bhatt, Dehradun: नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार बस में लगभग 28 यात्री सवार थे, जिनमें से कई बाहरी राज्यों से बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 05 यात्रियों की मौत हो चुकी है। हादसे की स्थिति को देखते हुए यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF वाहिनी नियंत्रण कक्ष हरकत में आया। सेनानायक अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और SDRF मुख्यालय से कुल 5 टीमें तुरंत मौके के लिए रवाना की गईं।
हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि
रेस्क्यू अपडेट के अनुसार घटना स्थल पर 5 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। SDRF टीम द्वारा सभी घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों के लिए रवाना किया जा रहा है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रेस्क्यू अभियान जारी
खाई की गहराई और इलाके की दुर्गम परिस्थितियों के कारण SDRF टीमें रेस्क्यू में विशेष उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज मोड़ वाले इलाके में अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई।
टीमों का राहत व खोज अभियान अभी भी जारी है। प्रशासन ने आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट पर रखा है।



