crimeDehradun

वीडियो: बबली खातून बन गई भूमि शर्मा, फर्जी पहचान बनाकर दून में रह रही दो बांग्लादेशी युवतियां पकड़ी

देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत पकड़ा, एक युवती ने हिंदू बनकर कर लिया था विवाह

Amit Bhatt, Dehradun: मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्यभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस की सघन कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के दौरान पटेलनगर पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार/हिरासत में लेकर एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार महिलाओं में से एक न केवल कोविड काल के दौरान अवैध रूप से बार्डर पार कर भारत पहुंची, बल्कि यहाँ आकर उसने पूरा जीवन ही नए सिरे से गढ़ लिया—पहचान बदल ली, नाम बदल लिया, दस्तावेज बदल लिए और यहाँ तक कि एक हिंदू युवक से विवाह भी कर लिया।

‘बबली खातून’ बनी ‘भूमि शर्मा’

पुलिस जांच में सामने आया कि महिला असल में बबली खातून है, जो बांग्लादेश से चोरी-छिपे भारत आई थी। यहाँ उसने न केवल भूमि शर्मा नाम से फर्जी भारतीय दस्तावेज तैयार करवाए, बल्कि इन दस्तावेजों के सहारे देहरादून में रहना शुरू कर दिया। पहचान मजबूत करने के लिए उसने एक स्थानीय हिंदू युवक से शादी भी कर ली।
पुलिस ऐसे सभी लोगों की पहचान करने में जुट गई है, जिन्होंने इस महिला को फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद की।

दूसरी महिला मजदूरी करती मिली, जल्द होगी डिपोर्ट

हिरासत में ली गई दूसरी बांग्लादेशी महिला वर्ष 2023 में अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थी। वह देहरादून में मजदूरी कर जीवनयापन कर रही थी। अब सरकार के निर्देशानुसार उसे जल्द ही डिपोर्ट किया जाएगा।

अब तक 17 बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई

ऑपरेशन कालनेमि के तहत दून पुलिस लगातार अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर कार्रवाई कर रही है।

  • 08 नागरिक फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़े जा चुके हैं और उन्हें जेल भेजा गया है।
  • 09 नागरिकों को अब तक बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा चुका है।

फर्जी पहचान वालों पर पुलिस की कड़ी निगाह

पुलिस ने साफ कहा है कि जनपद में फर्जी नाम-पते और दस्तावेजों के जरिए रहने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अभियान आगे और तेज किया जाएगा।

दून पुलिस की यह कार्रवाई न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करती है, बल्कि ऑपरेशन कालनेमि के तहत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को भी मजबूती से दर्शाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button