Dehradunमनोरंजनसामाजिक

पतियों के नाम ‘सुरमई शाम’, FRI लेडीज क्लब ने मनाया प्रेम, सम्मान और साथ का उत्सव

पतियों के लिए रोचक खेल, प्रश्नोत्तरी और लोकगीतों ने कार्यक्रम को बनाया जीवंत

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में 07 वर्षों के अंतराल के बाद एक भावनात्मक और भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसे पूरी तरह पतियों को समर्पित किया गया। FRI लेडीज़ क्लब की ओर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का शीर्षक था- ‘सुरमई शाम: प्रेम के नाम’, जिसमें दंपतियों के बीच विश्वास, सहयोग और आजीवन साथ के बंधन का अनूठा उत्सव देखने को मिला।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद स्वागत नृत्य, लघु नाटिका, पतियों के लिए रोचक खेल व प्रश्नोत्तरी, लोकगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को जीवंत बना दिया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही एपिक नृत्य-नाटिका, जिसने युगों-युगों से वैवाहिक बंधन की यात्रा को मंच पर सजीव कर दिया। हरिश्चंद्र–तारा, राम–सीता, कृष्ण–रुक्मिणी और एक आधुनिक कार्यरत दंपती की कहानियों के माध्यम से प्रेम, त्याग और साझेदारी की निरंतरता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। सशक्त पटकथा, मनोहारी संगीत और उत्कृष्ट कोरियोग्राफी से सुसज्जित इस मल्टी-एक्ट म्यूज़िकल ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस सांस्कृतिक संध्या में FRI के वरिष्ठ वन अधिकारी, वैज्ञानिक, भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) के निदेशक डॉ. जीएस भारद्वाज, उत्तराखंड वन विभाग और IGNFA के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। वहीं, ICFRE की महानिदेशक कंचन देवी ने आयोजन टीम एवं सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उनके समर्पण और परिश्रम की प्रशंसा की।

FRI की निदेशक एवं लेडीज़ क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेणु सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल पारिवारिक रिश्तों को मजबूती देते हैं, बल्कि संस्थान के भीतर सौहार्द और सामूहिकता को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि अब ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष होंगे।

कार्यक्रम का सधे हुए अंदाज़ में संचालन डॉ. रंजना यादव ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव में क्लब सचिव डॉ. मनीषा बाजपेयी ने सभी गणमान्य अतिथियों, क्लब पदाधिकारियों—सचिव प्रीति सिंह, सांस्कृतिक सचिव प्रियंका सिंह—और सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह संध्या सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि उन पतियों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की अभिव्यक्ति थी, जो जीवन यात्रा में बराबरी के साथी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button