ऑडियो-वीडियो विवाद में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और कथित पत्नी उर्मिला पर शिकंजा, देहरादून और हरिद्वार में दर्ज हुए मुकदमे
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जोड़कर झूठी अफवाह, संत की छवि धूमिल करने और अश्लील पोस्ट का आरोप, उर्मिला के पति का भी वीडियो सामने

Amit Bhatt, Dehradun: सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित पत्नी अभिनेत्री उर्मिला सनावर की कानूनी मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक ही प्रकरण से जुड़े आरोपों में उत्तराखंड के दो अलग-अलग जिलों हरिद्वार और देहरादून में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दोनों पर झूठे, भ्रामक और आपत्तिजनक ऑडियो-वीडियो के जरिए धार्मिक-सामाजिक छवि धूमिल करने, संवेदनशील मामलों में अफवाह फैलाने और समाज में वैमनस्य पैदा करने के गंभीर आरोप हैं। इस मुद्दे को कांग्रेस की ओर से लपके जाने के बाद भाजपा और उत्तराखंड सरकार असहज स्थित में नजर आई। वहीं, उर्मिला का ब्लैकमेलिंग का इतिहास भी बताया जा रहा है। उर्मिला को पत्नी बताने वाले मुकेश नाम के व्यक्ति की एक वीडियो क्लिप भी सामने आई है। जिसमें वह उर्मिला की खराब मानसिक स्थिति और ब्लैकमेलिंग के हथकंडे के आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, उर्मिला वर्ष 2022 में मुकेश और अन्य पर सहारनपुर में मुकदमा दर्ज करवा चुकी है।
अब उर्मिला के ताजा प्रकरण के बाद हरिद्वार के थाना बहादराबाद में शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर द्वारा प्रसारित भ्रामक ऑडियो-वीडियो से महापीठ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत गौतम की सामाजिक और धार्मिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। महापीठ का कहना है कि रविदास पीठ में वर्चस्व की रंजिश के चलते झूठे और मिथ्या आरोप लगाए गए, जिससे देशभर के रविदासी समाज में रोष और तनाव की स्थिति बनी है।
इसी प्रकरण से जुड़े दूसरे मामले में देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता आरती गौड़ की शिकायत पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर ने बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील विषय को लेकर सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाईं। साथ ही महिला की छवि धूमिल करने वाली अश्लील पोस्ट, आपत्तिजनक ऑडियो, जान से मारने की धमकी और एआई तकनीक से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकियां देने के आरोप लगाए गए हैं।
आरती गौड़ ने आरोप लगाया कि उन्हें बीते तीन वर्षों से लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। उनका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। तहरीर में यह भी उल्लेख है कि उर्मिला सनावर के खिलाफ पहले से देहरादून और हरिद्वार के विभिन्न थानों में अश्लील सामग्री पोस्ट करने और धार्मिक-जातीय उन्माद फैलाने से जुड़े मामले दर्ज हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों मामलों में डिजिटल साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीरों के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने और समाज में तनाव पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



