नया साल: आबकारी का हर कार्मिक 24 घंटे रहेगा वर्दी में तैनात, आयुक्त अनुराधा का आदेश
शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने और नियमों के पालन के लिए 01 जनवरी की मध्य रात्रि तक कड़ी निगरानी
Rajkumar Dhiman, Dehradun: थर्टी फर्स्ट नाइट और नए साल के स्वागत का जश्न। यह जश्न स्वाभाविक है, लेकिन इसकी आड़ में शराब तस्करों को कारगुज़ारी करने का कोई मौका भी नहीं मिलना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारी को 24 घंटे वर्दी में रहने को कहा है। ताकि गश्त में किसी तरह की हीलाहवाली न होने पाए।
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के आदेश के अनुसार नव वर्ष के स्वागत के लिए रेगुलर बार रेस्तरां, रिसॉर्ट, होटल आदि में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसके अलावा वन डे बार लाइंसेंस भी जारी किए गए हैं। सभी जगह मदिरा का कारोबार वैध और नियंत्रित तरीके से हो, यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है।
यह तभी होगा, जब प्रत्येक कार्मिक मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करेगा। इसके लिए सभी कार्मिक 24 घंटे वर्दी में रहेंगे और गश्त के साथ ही बार लाइसेंस वाले प्रतिष्ठानों की निगरानी करेंगे। नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस खास अवसर पर शराब तस्करी पर भी प्रभावी अंकुश लगाया जाना है। निर्देश दिए गए हैं कि संयुक्त आबकारी आयुक्त गढ़वाल और कुमाऊं मंडल जनपदों में चेकपोस्ट पर मुस्तैदी बढ़वाएं। इसके अलावा सभी जिला आबकारी अधिकारियों, आबकारी निरीक्षकों और प्रवर्तन इकाइयों के कार्मिकों को 01 जनवरी 2026 की मध्य रात्रि तक चौकस होकर निगरानी करने को कहा गया है।
सघन अभियान में 01 हजार लीटर शराब पकड़ी
आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल के अनुसार शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए 25 से 29 दिसंबर तक सघन अभियान चलाया गया था। जिसमें 01 हजार लीटर के करीब शराब पकड़ी गई। अभियान में 3991 वाहनों की तलाशी ली गई और तस्करी की शराब पकड़कर 41 मुकदमे दर्ज किए गए।



