ग्राम खरसाली में मध्यरात्रि भीषण आगजनी, कई परिवारों की आजीविका पर संकट
मकान, दुकान, मशीनरी व वाहन जलकर राख, लाखों के नुकसान का अनुमान

Onkar, Uttarkashi: यमुनोत्री क्षेत्र के ग्राम खरसाली में बीती मध्यरात्रि अचानक भड़की आग ने भारी तबाही मचाई। आगजनी की इस घटना में कई परिवारों की मेहनत की कमाई और आजीविका के साधन जलकर खाक हो गए। रात के सन्नाटे में लगी आग से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के साथ-साथ संपत्ति बचाने के लिए दौड़ पड़े।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आकर नवीन कुमार पुत्र सुरभीलाल की मशीनरी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। इसके साथ ही अन्य कारीगरों—विशेषकर हथियार मिस्त्रियों—के कीमती औजार भी आग में स्वाहा हो गए। संबंधित दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो जाने से इन परिवारों की रोज़ी-रोटी पर गहरा संकट खड़ा हो गया है।
इसी घटना में सुनील लाल पुत्र झुनुलाल के रसोईघर में आग लग गई, जिससे पूरा रसोईघर जलकर भस्म हो गया। घरेलू सामान और आवश्यक सामग्री के नष्ट होने से परिवार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। वहीं रकमलाल पुत्र झुनुलाल की दुपहिया वाहन (स्कूटी) भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
आगजनी की चपेट में सुगा लाल पुत्र श्री जुठल्या लाल का मकान (कुठार/अन्न भंडार) भी आ गया। मकान के साथ-साथ उसमें रखा अन्न और अन्य घरेलू सामग्री जलकर राख हो गई, जिससे परिवार की खाद्य सुरक्षा पर भी संकट उत्पन्न हो गया है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आपसी सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया। सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीणों की सतर्कता से आग को और फैलने से रोका जा सका। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन पीड़ित परिवारों को लाखों रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा है।
ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि घटना का शीघ्र सर्वे कर वास्तविक क्षति का आकलन किया जाए और प्रभावित परिवारों को त्वरित व उचित मुआवजा दिया जाए। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए



