उत्तराखंड: विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला, स्कूटी पर लात मारकर गिराया और फिर टूट पड़े
किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पार्षद पुत्र पर नकाबपोश व्यक्तियों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस धरपकड़ में जुटी

Rajkumar Dhiman, Dehradun: रुद्रपुर में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किच्छा क्षेत्र के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ के छोटे पुत्र तथा आवास विकास क्षेत्र के पार्षद सौरभ बेहड़ पर दो बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने अचानक हमला कर दिया। घटना आवास विकास चौकी के पास हुई, जहां सौरभ किसी पुराने विवाद से जुड़े मामले को लेकर पंचायत के लिए जा रहे थे।
कैसे हुआ हमला, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सौरभ बेहड़ जैसे ही आवास विकास चौकी के समीप पहुंचे, उसी समय बाइक पर पहुंचे दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी स्कूटी को जोरदार लात मारकर गिरा दिया। सौरभ सड़क पर गिरते ही हमलावरों ने उन पर बेरहमी से प्रहार शुरू कर दिए। हमले में सौरभ को गंभीर चोटें आईं और वे सड़क पर तड़पते रहे। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े, जिसे देखते ही हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
फौरन पहुंची पुलिस और विधायक
सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी ही देर में किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और क्षेत्र के अन्य लोग भी घटनास्थल पर आ गए। घायल सौरभ को तुरंत नज़दीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बाद में एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी भी अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से उपचार की जानकारी लेने के साथ ही पुलिस टीम को हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी खंगाले
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि घटना किसी पुराने विवाद से जुड़े तनाव का परिणाम हो सकती है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश
दिनदहाड़े पार्षद पर हुए हमले से स्थानीय लोगों में रोष और भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हमलावर जल्द पकड़ लिए जाएंगे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



