
Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी के वीआईपी राजपुर रोड के ढाक पट्टी इलाके में शनिवार की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब दो नकाबपोश बदमाशों ने शहर के चर्चित अजंता होटल के स्वामी भुवन गांधी के घर धावा बोल दिया। अपराधियों ने घर पर अकेली रह रही 76 वर्षीय मां को बंधक बनाकर करीब ढाई लाख रुपये नकद और काफी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात समेट लिए।
बेटे को छोड़ने गुरुग्राम गए थे गांधी
जानकारी के अनुसार भुवन गांधी अपने बेटे को गुरुग्राम छोड़ने गए हुए थे। इसी बीच रात लगभग 12:30 बजे दो अज्ञात बदमाश दीवार फांदकर घर के भीतर दाखिल हो गए। उस समय वृद्ध महिला दर्शन गांधी अकेली थीं।
डेढ़ घंटे तक घर खंगालते रहे बदमाश
पीड़िता के मुताबिक, एक आरोपी उन्हें लगातार धमकाकर चुप रहने को कहता रहा, जबकि दूसरा कमरों की तलाशी लेता रहा। बदमाश करीब डेढ़ से दो घंटे तक घर में घूमते रहे और कीमती सामान, नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गए। आशंका है कि बाहर तीसरा या चौथा साथी भी मौजूद रहा होगा।
सुबह खुला मामला
सुबह नौकर राकेश द्वारा घटना की सूचना मिलने पर भुवन गांधी तुरंत देहरादून लौटे और राजपुर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कई टीमें लगाई
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसओजी, राजपुर थाना पुलिस और आसपास के थानों की टीमों को लगाकर छानबीन तेज कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का दावा है कि घटना का पर्दाफाश जल्द किया जाएगा।



