दुखद वीडियो: टिहरी में स्कूल से घर आ रहे 02 बच्चों पर गिरा पेड़, मौके पर मौत
पिलखी के नैल निवासी थे छात्र और छात्रा, क्षेत्र में पसरा मातम

Amit Bhatt, Uttarakhand: शनिवार को टिहरी के पिलखी क्षेत्र में सामने आई हृदयविदारक घटना में 01 छात्र और 01 छात्रा की मौत हो गई। घटना उस समय हुई, जब छात्र और छात्रा जीआईसी घुमेटीधार से घर आ रहे थे। तभी जड़ से उखड़ा एक पेड़ उनके ऊपर आ गिरा। दोनों बच्चे उसके नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीआरएफ और पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आपदा का शिकार छात्र और छात्रा तहसील घनसाली के पिलखी के नैल गांव के निवासी थे। जिनकी पहचान आरव बिष्ट (16) पुत्र दरमियान सिंह निवासी ग्राम नैल, पिलखी और मानसी (14) पुत्री ईश्वर सिंह निवासी ग्राम नैल, पिलखी के रूप में की गई।
आरव जीआईसी घुमेटीधार में कक्षा 10वीं का छात्रा था, जबकि मानसी 09वीं कक्षा में पढ़ रही थी। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम की स्थिति है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि अचानक यह सब कैसे हो गया।