Dehradun

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने उपभोक्ता अधिकारों और स्वदेशी उत्पादों पर दिया जोर

ग्राहक पंचायत के महिला सम्मेलन में उठाए गए अधिकारों से जुड़े मुद्दे

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून जनपद महानगर की अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा आज महिला सम्मेलन का आयोजन सैनिक कॉलोनी, नकरौंदा स्थित मिलन केंद्र में किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेविका समिति की नगर कार्यवाहिका ममता रावत ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष विनोद नौटियाल, मुख्य वक्ता क्षेत्र संगठन मंत्री लाखन सिंह, प्रांत संगठन मंत्री डॉ. मनोज रावत एवं प्रांत विधि आयाम प्रमुख अमित भट्ट द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा को समर्पित संगठन

मुख्य वक्ता लाखन सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहकों की समस्याओं के समाधान के लिए पंचायती प्रणाली के माध्यम से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि आज 80% खरीदारी महिलाएं करती हैं, ऐसे में उन्हें गुणवत्ता और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निर्भरता घटाएं, अपने पड़ोसी दुकानदार से खरीदारी करें, वही आपके सुख-दुख का साथी है।”

“शुद्धता के लिए युद्ध” अभियान की घोषणा

ग्राहक पंचायत ने जल्द ही “शुद्धता के लिए युद्ध” नामक अभियान चलाने की घोषणा की, जिसका उद्देश्य मिलावट और महंगाई के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि आम लोगों को अब पांच सितारा खानपान के बजाय स्थानीय ढाबों और मेहनतकशों द्वारा बनाए जा रहे शुद्ध खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

प्रांत अध्यक्ष विनोद नौटियाल का संबोधन

पूर्व सूचना आयुक्त और प्रांत अध्यक्ष विनोद नौटियाल ने कहा कि ग्राहक पंचायत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है, जो पूरे देश में उपभोक्ता अधिकारों के लिए सशक्त अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भी यह संगठन लगातार सक्रिय कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राहकों की समस्याओं का समाधान कर रहा है।

गुणवत्ता की जिम्मेदारी खुद ग्राहक की भी: अधिवक्ता आलोक घिल्डियाल

वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक घिल्डियाल ने कहा कि ग्राहक को खुद भी सजग होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कपड़ा खरीदते समय ग्राहक को स्वयं देखना चाहिए कि वह दोषपूर्ण न हो। उन्होंने बताया कि ग्राहक पंचायत जन-जागरण के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

सम्मेलन में महिलाओं की भागीदारी और उत्साह

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं ममता रावत ने सभी महिलाओं से आह्वान किया कि वे ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और उपभोक्ता अधिकारों की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाएं।

उपस्थित गणमान्य और आगामी योजनाएं

सम्मेलन में प्रो. सक्सेना, कैलाश बहुगुणा, अमित भट्ट, पार्षद शैलेन्द्र खरोला, महिला मंगल दल की अध्यक्ष कमला रावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज रावत ने संगठन प्रार्थना और ग्राहक पंचायत गीत के साथ किया।

अंत में कैलाश बहुगुणा ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगामी 16 जुलाई को हरेला कार्यक्रम तथा अगस्त-सितंबर में प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button