वीडियो: दून की रिहायशी कालोनी में खड़ी गाड़ियों पर निकला हाथियों का गुस्सा
नवादा क्षेत्र में रात दो बजे हाथी घूमने का वीडियो वायरल, दहशत में लोग

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी देहरादून के नवादा क्षेत्र में रविवार देर रात हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। जंगल से सटे रिहायशी इलाके में घुसे हाथियों ने वाहनों को नुकसान पहुंचाया और सड़क पर खड़ी कारों, ऑटो, बाइक व स्कूटी को तोड़फोड़ कर सड़क पर फेंक दिया।
घटना के बाद इलाके में भय और दहशत का माहौल है। नवादा के समीप डिफेंस कॉलोनी और विधानसभा क्षेत्र भी स्थित हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता जताई जा रही है।
लंबे समय बाद रिहायशी इलाके में हाथियों की दस्तक
देहरादून में कई वर्षों बाद किसी रिहायशी क्षेत्र में हाथियों का प्रवेश हुआ है। नवादा क्षेत्र जंगल के बेहद करीब है और माना जा रहा है कि हाथी भोजन या जलस्रोत की तलाश में आबादी की ओर आ गए।
कार और ऑटो क्षतिग्रस्त, लोगों में हड़कंप
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाथियों ने देर रात कालोनी में घूमते हुए कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया। कई बाइक और स्कूटी सड़क पर फेंक दी गई, जबकि एक कार और एक ऑटो को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
वन विभाग को दी गई सूचना, गश्त बढ़ाने की मांग
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय निवासियों ने वन विभाग को तत्काल सूचित किया। लोगों ने वनकर्मियों की नियमित गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में निगरानी के लिए विशेष दल तैनात करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।
स्थानीयों में डर का माहौल
हाथियों की आमद के बाद इलाके के लोग रात में बाहर निकलने से डर रहे हैं। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग बेहद चिंतित हैं। कई परिवारों ने रातभर जागकर हाथियों की निगरानी की, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।