ब्रेकिंग: नमक में रेत की मिलावट! डीएम ने 19 दुकानों पर कराई ताबड़तोड़ छापेमारी
नमक पर प्रशासन की धमक, लिए गए नमक के सैंपल, जांच को भेजे गए
Amit Bhatt, Dehradun: नमक में रेत की मिलावट की शिकायत पर देहरादून जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारियों ने 19 सरकारी राशन की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। नमक के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है।

नमक की गुणवत्ता की जांच के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सदर, चकराता, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला और ऋषिकेश ने अपने अपने क्षेत्रों में सरकारी राशन की दुकानों पर छापेमारी की।
इस दौरान प्रशासन की टीम ने राशन की 19 दुकानों की जांच कर नमक का सैंपल लिया। जिन्हें जांच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सुपुर्द किया गया है। जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि जांच रिपोर्ट के क्रम में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के साथ किसी भी दशा में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि नमक की गुणवत्ता खराब पाई जाती है तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी यही मंशा है कि नागरिकों को बेहतर गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों का वितरण किया जाए।



