टिहरी: ऋषिकेश आ रही बस चंबा के पास पलटी, 02 की मौत और 13 घायल
चंबा से 12 किलोमीटर आगे नागणी में हुआ हादसा, घायलों को नई टिहरी के बौराड़ी अस्पताल लाया गया

Amit Bhatt, Dehradun: बुधवार सुबह चंबा-ऋषिकेश रजमार्ग पर दुखद हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि घनसाली (घुत्तू) से ऋषिकेश की ओर से जारी विश्वनाथ सेवा की बस नागणी में अचानक अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में 02 व्यक्तियों (पुरुष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 12-13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में कुल 22 यात्री सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया था। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर तत्काल ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर प्राथमिक उपचार देने के साथ ही एंबुलेंस में घायल यात्रियों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान थाना चंबा पुलिस, एसडीआरएफ ने भी तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य किया।
थानाध्यक्ष चंबा दिलबर नेगी के अनुसार दो व्यक्ति, जिनकी मौत हुई है, वह बस के नीचे दब गए थे। जिसमें एक चालक हो सकता है। जिलाधिकारी खंडेलवाल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर घायलों को तत्काल हायर सेंटर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। सड़क हादसे की जांच के लिए तकनीकी टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।