crimeUttarakhand

एसीएमओ के ड्राइवर ने लिव-इन पार्टनर की सुबह 03 बजे रॉड से मारकर की हत्या

लिव इन पार्टनर पिंकी की हत्या के बाद मुकेश पुजारी ने कोतवाली पहुंचकर किया सरेंडर

Amit Bhatt, Uttarakhand: हरिद्वार के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) के ड्राइवर मुकेश पुजारी ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। जिस युवती के साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था, उसकी शुक्रवार तड़के करीब 03 बजे लोहे की रोड से मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह सीधे कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।

हरिद्वार में इसी भवन (ब्यूटी पार्लर) में की गई लिव इन पार्टनर की हत्या।

हरिद्वार में इसी भवन (ब्यूटी पार्लर) में की गई लिव इन पार्टनर की हत्या।

पिंकी संग 11 साल से लिव-इन में रह रहा था मुकेश
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुकेश पुजारी अपनी पत्नी से करीब 11 साल से अलग रह रहा है। उसके पत्नी से 02 जवान बेटे हैं। वह भूपतवाला बाग निवासी पिंकी के साथ लिव-इन में रह रहा था। लिव-इन रिलेशन से उनकी एक 08 साल की बेटी भी है। पिंकी शिवलोक कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाती थी।

शक बना मौत की वजह
बताया जा रहा है कि तड़के करीब 3 बजे मुकेश पुजारी ने पिंकी पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मुकेश को पिंकी पर शक था और इसी शक के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। इसी के साथ लिव इन जैसे अपरिपक्व रिश्ते का खौफनाक अंत भी हो गया।

सरेंडर के बाद किया गिरफ्तार
हत्या के बाद आरोपी खुद रानीपुर कोतवाली पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी मुकेश पुजारी स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ का ड्राइवर है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। हत्या में प्रयुक्त रॉड को भी बरामद कर लिया गया है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग हैरान हैं कैसे अचानक एक परिवार बर्बाद हो गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button