countrycrimepoliceUttarakhand

बाहर लटका ताला और भीतर था बदमाश, पुलिस से घिरे बदमाश ने खुद को मारी गोली

हरिद्वार में दारोगा को गोली मारने के बाद देहरादून भाग आया था आरोपी सुनील कपूर

Amit Bhatt, Dehradun: हरियाणा से पुलिस को छकाते हुए पहले हरिद्वार और फिर भागकर दून पहुंचा बदमाश सुनील कपूर देहरादून पुलिस से पार नहीं पा सका। वह लक्ष्मण चौक क्षेत्र में पुलिस से इस कदर घिर गया कि बचने के लिए मौत ही आसान रास्ता नजर आई। फिर बदमाश ने ऐसा कदम उठाया कि पुलिस भी सकते में आ गई। उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर अपराध की अपनी दुनिया को खत्म कर दिया। हालांकि, एक बार को पुलिस को लगा था कि शायद उन्हें गलत लोकेशन मिली है।

क्योंकि, जिस पुराने घर में बदमाश के होने की सूचना थी, वहां कमरे के बाहर ताला लटका था। जब पुलिस करीब पहुंची तो किसी के भीतर होने का शक हुआ। फिर क्या था, ताला तोड़ा गया तो बदमाश सुनील रिवॉल्वर तानकर खड़ा हो गया। हालांकि, बाहर आधुनिक हथियारों से लैस दो राज्यों की पुलिस फोर्स को देख सुनील ने खुद ही अपनी जान ले ली।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार सुनील कपूर हरियाणा में एसपी समित कुमार को धमकी देने, धोखाधड़ी और अन्य गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था। हरियाणा का जींद निवासी अपराधी सुनील की शनिवार को हरिद्वार
बस स्टैंड के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी। हरियाणा पुलिस उसे दबोचने पहुंची थी। लेकिन, वह दारोगा सुरेंद्र कुमार को गोली मारकर फरार हो गया था।

गोली उप निरीक्षक सुरेंद के पेट और हाथ में लगी। फिलहाल उनका ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है। इस मामले में हरिद्वार कोतवाली नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

आरोपी सुनील कपूर।
खुद को गोली मारने वाला आरोपी सुनील कपूर (फाइल फोटो)

बदमाश सुनील के देहरादून में होने की मिली सूचना, सरेंडर की थी योजना
घटना के बाद हरिद्वार और जींद पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। तलाश के दौरान सूचना मिली कि आरोपी देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित अपने रिश्तेदार के घर में छिपा है। बताया जा रहा है कि एक वकील के माध्यम से वह सरेंडर करने की योजना बना रहा था। पुलिस वकील की भूमिका की जांच भी कर रही है।

हालांकि, सरेंडर की योजना के परवान चढ़ने से पहले ही रविवार सुबह हरिद्वार, जींद और देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने छिपे ठिकाने की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उधर, मृतक सुनील कपूर के कुछ रिश्तेदारों का एक वीडियो बयान भी समाने आया है। जिसमें उन्होंने घटना को लेकर विभिन्न तरह की टिप्पणी की है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास
सुनील कपूर का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके खिलाफ हरियाणा और उत्तराखंड में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं—
1. मुकदमा संख्या 370/24, विभिन्न धाराएं– थाना सिविल लाइन, जींद।
2. मुकदमा संख्या 487/24, आईटी एक्ट और अन्य धाराएं–थाना सिविल लाइन, जींद।
3. मुकदमा संख्या 611/20, धारा 384 आईपीसी – थाना सिविल लाइन, जींद।
4. मुकदमा संख्या 618/25, धारा 109 बीएनएस – थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार।

आगे की कार्रवाई
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button