Breaking NewsDehradun

वीडियो: देहरादून में कुदरत का कहर: बादल फटने और अतिवृष्टि से 17 की मौत, 16 लापता

सहस्रधारा, कार्लीगाड़, मालदेवता, प्रेमनगर समेत कई इलाके तबाह, सड़कें और पुल टूटे, बचाव कार्य तेज

Round The Watch Desk: सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक राजधानी देहरादून में कुदरत ने कहर बरपा दिया। देर रात बादल फटने और अतिवृष्टि से नदियां उफान पर आ गईं और कई क्षेत्रों में भूस्खलन से तबाही मच गई। मसूरी, विकासनगर, सहस्रधारा, मालदेवता और डोईवाला समेत कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ।
जिले भर में बाढ़ और मलबे की चपेट में आकर अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने फिलहाल 13 मौत और 16 लापता होने की पुष्टि की है। दर्जनों घर, होटल और दुकानें ढह गए हैं। कई सड़कें व पुल बह जाने से मसूरी, सहस्रधारा और विकासनगर का राजधानी से संपर्क कट गया है।

सहस्रधारा-कार्लीगाड़ में जलप्रलय

सबसे भयावह स्थिति सहस्रधारा और कार्लीगाड़ क्षेत्र में रही। सोमवार रात करीब 12 बजे जोरदार गड़गड़ाहट के साथ बादल फटा और देखते ही देखते पानी और मलबे ने गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। कार्लीगाड़, बिलासपुर कंडाली और छमरौली में कुल 12 लोग लापता हैं, जिनमें तीन पीएमजीएसवाई के श्रमिक भी शामिल हैं।
आपदा में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि राहत-बचाव दल लापता लोगों की तलाश में जुटा है। प्रभावित ग्रामीणों को मजाड़ा प्राथमिक विद्यालय और सहस्रधारा रोड पर अधिग्रहीत होटलों में शिफ्ट किया गया है।

प्रेमनगर में आसन नदी का प्रकोप

प्रेमनगर क्षेत्र में आसन नदी उफान पर आ गई और नंदा की चौकी के पास देहरादून-पांवटा साहिब राजमार्ग का पुल टूट गया। मंगलवार तड़के खनन के लिए नदी की ओर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार 14 लोग बह गए। एसडीआरएफ ने दो लोगों को बचा लिया, आठ के शव बरामद कर लिए गए हैं और चार की तलाश जारी है।
विकासनगर क्षेत्र में भी आसन नदी से तीन शव बरामद हुए हैं।

जिलेभर में तबाही

देहरादून में मोहिनी रोड, भगत सिंह कॉलोनी, ग्रीन वैली हॉस्टल, मसूरी के बार्लोगंज और कालसी क्षेत्र में भूस्खलन व जलप्रलय की चपेट में आकर कई लोगों की जान चली गई। तमसा नदी की बाढ़ ने टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर और आसपास को भारी नुकसान पहुंचाया।

सड़कें और पुल ध्वस्त

बारिश और बाढ़ से देहरादून-पांवटा साहिब, दिल्ली-देहरादून, हरिद्वार राजमार्ग समेत कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नंदा की चौकी, मोहंड, मालदेवता और सहस्रधारा में पुल बह जाने से आवाजाही ठप हो गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मिले। उन्होंने पुलिस व प्रशासन को राहत-बचाव तेज करने और पीड़ितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने भी कई क्षेत्रों का पैदल निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।

कुमाऊं और गढ़वाल से भी दुखद खबरें

देहरादून के अलावा अन्य जिलों में भी मानसून ने कहर बरपाया। नैनीताल के कोटाबाग में उफनाए नाले में बोलेरो कार बह गई, जिसमें चालक की मौत हो गई। पिथौरागढ़ के डीडीहाट में भूस्खलन से एक महिला की मौत हो गई। वहीं चमोली के गोपेश्वर में घास लेने गई महिला पत्थर गिरने से काल का ग्रास बन गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button