वीडियो: चमोली में फिर बादल फटा, 10 लोग लापता, पांच घर जमींदोज
उत्तराखंड में कुदरत का कहर, देहरादून के बाद चमोली में भारी नुकसान

Round The Watch Desk: उत्तराखंड में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देहरादून और रुद्रप्रयाग के बाद अब चमोली जिले में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आई है। देर रात नंदानगर क्षेत्र में अचानक हुई अतिवृष्टि ने तबाही मचा दी। तेज बारिश और मलबे के बीच कई घर बह गए और लोगों की जान पर बन आई।
पांच मकान जमींदोज, 10 लोग लापता
तहसील घाट नंदानगर के ग्राम कुंतरी फाली और धुरमा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां पांच घर पूरी तरह जमींदोज हो गए। प्रशासन ने अब तक 10 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है।
कुंतरी फाली गांव से लापता लोग
1. कुंवर सिंह पुत्र बलवंत सिंह (42)
2. कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
3. विकास पुत्र कुंवर सिंह (10)
4. विशाल पुत्र कुंवर सिंह (10)
5. नरेंद्र सिंह पुत्र कुताल सिंह (40)
6. जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम (70)
7. भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8. देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
धुरमा गांव से लापता लोग
1. गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (75)
2. ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (38)
राहत-बचाव कार्य जारी
आपदा की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची हैं। मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी है। रात से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है। प्रशासन ने आसपास के परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।