
Rajkumar Dhiman, Dehradun: राजधानी में अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर प्रशासन का शिकंजा कस गया है। शुक्रवार को एमडीडीए (मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण) और नगर निगम की संयुक्त टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। टीम ने दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए करीब 20 दुकानों पर बुलडोजर चलाया। वहीं, शहर के अलग-अलग इलाकों—धोरण रोड, आईटी पार्क, राजपुर रोड और जमनिवाला क्षेत्र में नियम विरुद्ध निर्माणों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।
दुकानों से हटाया अतिक्रमण
लंबे समय से सहारनपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। दुकानों के बाहर बनी पक्की संरचनाओं और कब्जों से ट्रैफिक जाम और लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। शुक्रवार को सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया की अगुवाई में नगर निगम-एमडीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया। करीब 15-20 दुकानों के बाहर बनाए गए अतिक्रमण ध्वस्त किए गए। बुलडोजर की मदद से कई पक्के ढांचे तोड़े गए।
सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पूरा अभियान शांतिपूर्वक पूरा किया। इसे देहरादून में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
नियम विरुद्ध निर्माणों पर सीलिंग
एमडीडीए ने सिर्फ ट्रांसपोर्ट नगर तक ही सीमित नहीं रहते हुए शहर के अन्य हिस्सों में भी शिकंजा कसा। धोरण रोड पर युग रियल एलएलपी (देवेश वयरानी) द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर सीलिंग। राजपुर रोड (आईएएस कॉलोनी निकट) नितिन माकिन द्वारा बनाए जा रहे भवन पर कार्रवाई। जमनीवाला क्षेत्र में संजेश कुमार यादव के अवैध निर्माण पर सीलिंग की गई।
कार्रवाई की निगरानी संयुक्त सचिव गौरव चटवाल ने की। मौके पर सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत और उनकी टीम भी मौजूद रही।
उपाध्यक्ष एमडीडीए का सख्त संदेश
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ कहा, “शहर की खूबसूरती और विकास की मूलधारा को बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध कब्जे और नियम विरुद्ध निर्माण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आगे भी ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”
मेयर नगर निगम भी सख्त, कही बड़ी बात
नगर निगम देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि अतिक्रमण और अवैध निर्माण न केवल शहर की सुंदरता बिगाड़ते हैं बल्कि यातायात और जनजीवन पर भी असर डालते हैं। नगर निगम और एमडीडीए मिलकर ऐसे तत्वों पर लगातार सख्ती करेंगे। जनता का सहयोग ही देहरादून को स्मार्ट और व्यवस्थित शहर बना सकता है।
भविष्य की कार्ययोजना भी तय
प्राधिकरण और नगर निगम ने मिलकर तय किया है कि साप्ताहिक समीक्षा कर अभियान चलाया जाएगा। नागरिकों की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन और ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा। हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी।
बड़ा संदेश, अब नहीं रुकने वाली कार्रवाई
देहरादून जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण लंबे समय से समस्या बने हुए हैं। शुक्रवार की कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि प्रशासन अब ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में और भी इलाकों में बुलडोजर और सीलिंग की कार्रवाई देखने को मिल सकती है।