
Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में गुरुवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब भानियावाला स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल (SGRR Public School) के कार्यालय भवन में अचानक भीषण आग लग गई। घटना सुबह लगभग 5:30 बजे की बताई जा रही है। उठते धुएं और लपटों को देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह-सुबह उठते धुएं को देखकर ग्रामीणों और स्थानीय निवासियों ने तुरंत स्कूल प्रबंधन और नगर पालिका प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को तत्काल बुलाया।
कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और राहत कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
कार्यालय का सारा सामान जलकर राख
अग्निशमन विभाग के अनुसार, आग इतनी तीव्र थी कि कार्यालय में रखे सभी दस्तावेज़, फर्नीचर, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए। सौभाग्य से स्कूल का मुख्य शिक्षण क्षेत्र आग की चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। फायर विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार करने की बात कही है। घटना के समय स्कूल बंद था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दीपावली से पहले बड़ी राहत
दीपावली से ठीक पहले हुए इस हादसे ने एक पल को दहशत जरूर फैलाई, लेकिन प्रशासन और फायर टीम की फुर्तीली कार्रवाई से एक बड़ा नुकसान होने से टल गया। नगर पालिका अध्यक्ष नेगी ने बताया कि “स्थानीय लोगों की सूचना और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई के चलते समय रहते आग को फैलने से रोक लिया गया। आगे से स्कूल प्रबंधन को विद्युत सुरक्षा और फायर सेफ्टी सिस्टम मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।”
प्रशासन ने शुरू की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र का जायजा लिया। फायर सेफ्टी उपकरणों की अनुपस्थिति और वायरिंग की स्थिति की जांच भी की जा रही है विद्यालय प्रबंधन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
मुख्य बिंदु एक नजर में:
🔥 आग सुबह 5:30 बजे के करीब लगी
📍 स्थान: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, भानियावाला (डोईवाला)
⚡ संभावित कारण: शॉर्ट सर्किट
🚒 फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
🏫 कार्यालय भवन का सारा सामान जलकर खाक
🙏 बड़ा हादसा टल गया, कोई जनहानि नहीं