crimeDehradunpolice

थार चालक ने पुलिस कर्मियों पर चढ़ाई कार, 03 गंभीर घायल

थार चालक की सनक: आराघर बैरियर की घटना, आरोपी चालक गिरफ्तार

Amit Bhatt, Dehradun: रविवार तड़के देहरादून में लापरवाही और गुंडागर्दी का चौंकाने वाला मामला सामने आया। आराघर बैरियर पर चेकिंग ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों पर एक थार चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चढ़ा दिया। हादसे में 03 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपित चालक को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार तड़के करीब 3:45 बजे आराघर टी-जंक्शन पर तैनात सिपाही सुगनपाल, सचिन और कमला प्रसाद वाहनों की नियमित जांच कर रहे थे। उसी दौरान एक काली थार (चालक मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर, निवासी ईसी रोड, डालनवाला) को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने रोकने के बजाय गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और सीधे तीनों पुलिसकर्मियों को कुचल दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों जवान सड़क पर दूर जा गिरे। साथी पुलिसकर्मियों ने तत्काल घायलों को सिनर्जी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत बैरिकेड बंद कर आरोपी को काबू में ले लिया। आरोपी मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है। पुलिस ने थार वाहन को जब्त कर लिया है और धारा 307 (हत्या के प्रयास) समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी है।

सख्त संदेश : वर्दी पर हमला बर्दाश्त नहीं
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों पर हमला राज्य की कानून व्यवस्था को चुनौती है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने की हिम्मत न करे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button