Uttarakhandआपदा प्रबंधन

बरातियों की स्कार्पियो 300 मीटर गहरी खाई में गिरी, 03 की मौत, 02 गंभीर, घायल युवक ने दोस्त को फोन कर बताई दुर्घटना

टिहरी जिले के कुंडिया गांव के पास हुआ हादसा, गुमानीवाला से नाई गांव जा रही थी बरात, पुलिस और एसडीआरएफ ने रातभर चलाया रेस्क्यू

Amit Bhatt, Uttarakhand: टिहरी जिले में गूलर-मोटर मार्ग पर बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। बरातियों से भरी एक स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 03 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 02 गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, गुमानीवाला से एक बरात टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी स्थित नाई गांव के लिए रवाना हुई थी। बरात में शामिल विमल कंडियाल (31), राहुल कलूड़ा (23), आशीष कलूड़ा (26), तनुज पुंडीर (26) और निखिल रमोला (21) स्कार्पियो में सवार थे। रात करीब 08 बजे गूलर से 18 किलोमीटर पहले कुंडिया गांव के समीप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

हादसे के बाद घायल निखिल ने किसी तरह अपने दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी और गूगल लोकेशन भी साझा की। सूचना मिलते ही मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि जब तक टीम मौके पर बचाव शुरू किया, विमल, राहुल और आशीष की मौत हो चुकी थी। निखिल और तनुज को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि राहत और बचाव कार्य देर रात तक चलता रहा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

उत्तराखंड में सड़क हादसों के चिंताजनक आंकड़े:
-परिवहन विभाग के अनुसार, वर्ष 2023 में राज्य में 1,691 सड़क दुर्घटनाएँ हुईं, जिनमें 983 लोगों की मौत दर्ज हुई।
-वर्ष 2024 में यह संख्या बढ़कर 1,747 हादसे और 1,012 मौतें तक पहुँच गई।
-राज्य में हर आठ घंटे में एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में जान गंवाता है।

पर्वतीय क्षेत्रों में हादसे ज्यादा घातक:
-टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और उत्तरकाशी जैसे जिलों में दुर्घटनाओं की दर सबसे अधिक है।
-राज्य के कुल हादसों में लगभग 60 प्रतिशत मामले पहाड़ी इलाकों से जुड़े होते हैं।
-पहाड़ी मार्गों पर तेज रफ्तार, मोड़ों पर दृश्यता की कमी और सुरक्षा रेलिंग न होना मुख्य कारण माने जाते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button