ब्रेकिंग: डॉक्टर से मांगी रंगदारी, गोली मारने की धमकी
हरिद्वार के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डा जितेंद्र चंदेला के पुत्र भावेश से मांगी रंगदारी, मुकदमा दर्ज

Amit Bhatt, Uttarakhand: हरिद्वार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब डॉक्टरों को भी रंगदारी कॉल कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जितेंद्र चंदेला के पुत्र डॉक्टर भावेश चंदेला को एक अज्ञात नंबर से धमकी भरी कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कुआं खेड़ा, लक्सर निवासी आजाद गुर्जर बताया और सीधे कहा, “मुझे आश्रम बनवाना है, इसके लिए तुम्हें साढ़े तीन लाख रुपए देने होंगे।”
जब डॉक्टर ने इस गैरकानूनी मांग को ठुकराया, तो आरोपी ने खुलेआम गोली मारने की धमकी दे डाली। इस धमकी से पूरे चिकित्सक समाज में आक्रोश फैल गया है। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस कर ली गई है तथा उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।
यह घटना सवाल खड़े करती है कि आखिर हरिद्वार जैसे शांत शहर में अपराधी इस कदर बेखौफ कैसे हो गए हैं कि अब वे डॉक्टरों से भी रंगदारी मांग रहे हैं। समाज के सम्मानित वर्ग को इस तरह धमकाना न केवल कानून व्यवस्था की विफलता है बल्कि अपराधियों की बढ़ती दुस्साहसिकता का भी स्पष्ट संकेत है।



