countrycrimeDehradun

आईआईपी के पूर्व निदेशक का फर्जी अकाउंट बनाया, ‘स्टॉक मेंटर अंजन’ अकाउंट से ठगी की साजिश

मोबाइल चोरी होते हुए कर दिया खेल, पूर्व निदेशक और वरिष्ठ विज्ञानी डॉ अंजन रे ने की सतर्क रहने की अपील

Rajkumar Dhiman, Dehradun: साइबर ठगों ने अब शेयर मार्केट के नाम पर लोगों को ठगने का नया तरीका खोज लिया है। देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (IIP) के पूर्व निदेशक डा. अंजन रे के नाम से फेसबुक पर ‘स्टॉक मेंटर अंजन’ नाम से फर्जी अकाउंट बना लिया गया है। इस अकाउंट से ठग शेयर मार्केट में टिप्स देने और व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने का झांसा देकर लोगों को फंसा रहे हैं।

आईआईपी के पूर्व निदेशक के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर इस तरह के लिंक भेज रहे साइबर ठग।

यह पूरा खेल तब शुरू हुआ, जब दिल्ली के चितरंजन पार्क क्षेत्र में डा. अंजन रे का मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल चोरी होने के कुछ ही समय बाद ‘एप्पल सपोर्ट’ के नाम से एक फर्जी मैसेज इमरजेंसी कांटेक्ट के रूप में उनके परिवार को भेजा गया। परिवार के किसी सदस्य ने जब उस लिंक पर क्लिक किया तो पूरा फोन सिस्टम हैक हो गया, और निजी जानकारी सीधे हैकर्स के कब्जे में चली गई।

हैकर्स ने चालाकी से फोन को iCloud से डिस्कनेक्ट कर दिया ताकि ट्रैकिंग संभव न हो सके। हालांकि, गनीमत यह रही कि डा. अंजन रे ने अपने आधार की बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण सुविधा पहले से लॉक कर रखी थी, जिससे उनका बैंक खाता खाली होने से बच गया।

डा. अंजन ने बताया कि इस मामले में दिल्ली पुलिस, साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन (1930) और ट्राई तक में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक किसी स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि “कोई भी व्यक्ति ‘स्टॉक मेंटर अंजन’ नाम के अकाउंट या किसी भी लिंक से जुड़ने की गलती न करें। यह सब ठगी का जाल है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button