फूड सप्लीमेंट कंपनी ने ‘हजम’ किया 05 करोड़ का टर्नओवर, छापेमारी में निकला बाहर
सेलाकुई स्थित फूड सप्लीमेंट कंपनी पर शिकंजा कसने के बाद मौके पर जमा कराए गए 1.75 करोड़ रुपये

Rajkumar Dhiman, Dehradun: राज्य कर (स्टेट जीएसटी) विभाग कर चोरी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। अब देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में स्थित एक फूड सप्लीमेंट (प्रोटीन पाउडर आदि) कंपनी पर छापेमारी कर 05 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर में गोलमाल पकड़ा गया है। जीएसटी अधिकारियों के हाथ कर चोरी के पुख्ता प्रमाण हाथ लग जाने के बाद फर्म संचालक ने 1.75 करोड़ रुपये मौके पर ही जमा करा दिए।
यह कार्रवाई आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर अपर आयुक्त गढ़वाल पीएस डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त (एसआईबी/प्र.) अजय कुमार की ओर से गठित टीमों ने की। जीएसटी अधिकारियों ने फर्म के मुख्यालय और गोदाम की जांच की। जांच अधिकारी उपायुक्त सुरेश कुमार के अनुसार कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रानिक्स डेटा कब्जे में लिया गया।
जांच में पता चला कि फर्म ने अनियमित खरीद-बिक्री दर्शाई। कई ई-वे बिल छिपाए गए। वहीं, आईटीसी का गलत लाभ लेते हुए कर चोरी की। प्रारंभिक जांच में करीब 05 करोड़ रुपये के टर्नओवर में गड़बड़ी पाई गई। हालांकि, फर्म संचालक ने कर चोरी को स्वीकार करते हुए 1.75 करोड़ रुपये मौके पर जमा करा दिए। उपायुक्त ने बताया कि कई अन्य फर्में जांच के दायरे में हैं। जिन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक आयुक्त टीआर चन्याल, अलीशा बिष्ट, असद अहमद, कंचन थापा और अनुराग पाठक शामिल रहे।



