crimeDehradunland fraud

वीडियो: दून में पुलिस-प्रशासन से ऊपर भूमाफिया, दिनदहाड़े पॉश कॉलोनी की दीवार तोड़कर खोला रास्ता

भूमाफिया ने महिलाओं को आगे कर तोड़ी दीवार, पुलिस को दी गई शिकायत

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी देहरादून में भूमाफिया के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन की सख्ती के दावों के बावजूद जीएमएस रोड स्थित पॉश और एमडीडीए स्वीकृत कॉलोनी रजत एनक्लेव की दीवार को दिनदहाड़े तोड़ दिया गया। आरोप है कि भूमाफिया अपनी निजी भूखंडों तक पहुंच बनाने के लिए कॉलोनी के भीतर से अवैध रास्ता खोलना चाहते थे।

रजत एनक्लेव के निवासियों ने वसंत विहार थाने में दी गई तहरीर में बताया कि यह एक गेटेड कॉलोनी है और एमडीडीए की स्वीकृत योजना के अनुसार इसके भीतर से किसी भी तरह का मार्ग निर्धारित नहीं है। आधिकारिक नक्शों और कागजात में मार्ग अन्य स्थान पर दर्ज है, इसके बावजूद लंबे समय से कॉलोनी के भीतर से रास्ता निकालने की कोशिशें की जा रही थीं।

निवासियों के अनुसार, पहले भी दो बार प्रयास किए गए, लेकिन इस बार कुछ महिलाओं को आगे कर कॉलोनी की दीवार तोड़ दी गई। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। कॉलोनी के लोग इस दुस्साहसिक हरकत से भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस-प्रशासन से आरोपितों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button