crimeDehradun

वीडियो: ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई एक्सयूवी के परखच्चे उड़े, 04 युवकों की मौत

मनसा देवी रेलवे फाटक के पास किसी जानवर को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

Rajkumar Dhiman, Dehradun: हरिद्वार की ओर से आ रही एक एक्सयूवी 500 कार (UK07FS5587) मंगलवार देर रात मनसा देवी रेलवे फाटक के पास खड़े ट्रक (HR58A9751) से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट के अनुसार, रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस को हरिद्वार रोड पर दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में बुरी तरह फंसी हुई थी। कार को कटर की मदद से काटकर अलग किया गया, लेकिन तब तक चारों की जान जा चुकी थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर अचानक एक जानवर आ गया था। उसे बचाने के प्रयास में चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे जा घुसी।

पुलिस ने कार के पंजीकरण नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाई। वाहन ऋषिकेश के चंदेश्वर मार्ग निवासी सोनू कुमार के नाम पर पंजीकृत पाया गया। पते पर पुलिस टीम भेजने के बाद दो मृतकों की पहचान हो सकी। इनमें 30 वर्षीय धीरज जायसवाल निवासी चंदेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड और 22 वर्षीय हरिओम निवासी हनुमान मंदिर, गुमानीवाला (ऋषिकेश) शामिल हैं। शेष दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में भिजवा दिया है। हादसे की जांच जारी है। ताकि स्थिति को और स्पष्ट किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button