crimeDehradun

नामी अधिवक्ता के बेटे ने खुद को गोली मारी, डिजिटल लॉकर से निकाली थी पिता की रिवॉल्वर

एलएलबी का छात्र था अधिवक्ता का पुत्र, कॉलेज से घर आते ही घटना को दिया अंजाम

Amit Bhatt, Dehradun: देहरादून के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के बादामावाला में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पानी की टंकी के पास स्थित एक मकान में 20 वर्षीय युवक अंश गुप्ता ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल विकासनगर लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

मृतक अंश गुप्ता उत्तरांचल यूनिवर्सिटी का एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके पिता विवेक गुप्ता शहर के जाने-माने अधिवक्ता हैं। कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि परिजनों के अनुसार अंश दोपहर करीब तीन बजे कॉलेज से घर लौटा था। वह पहले अपने पिता के कमरे में गया, इसके बाद बाहर आकर सीधे अपने कमरे में चला गया।

कुछ देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर उसकी मां और बहन मौके पर पहुंचीं, जहां अंश खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसके सिर पर गोली लगी थी और पास में पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ा हुआ था। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार युवक ने पिता के कमरे में बने डिजिटल लॉकर से रिवॉल्वर निकाली थी। घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक नमूने एकत्र किए। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button