क्रिसमस-नए साल को उमड़ रही भीड़, दून-मसूरी में घर से निकलने से पहले देख लें रूट प्लान
पुलिस ने देहरादून और मसूरी के लिए रूट और पार्किंग को लेकर जारी किए प्लान ए एंड बी

Amit Bhatt, Dehradun: क्रिसमस, नववर्ष और वीकेंड के अवसर पर देहरादून–मसूरी मार्ग पर बढ़ने वाली पर्यटक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दून पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक प्लान और पार्किंग एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना, जाम की स्थिति से बचना और पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि घर से निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान अवश्य देखें।
मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर से आने वाले वाहन
दिल्ली–रुड़की–सहारनपुर–मोहंड–आशारोड़ी–आईएसबीटी–शिमला बाईपास–सेंट ज्यूड्स चौक–बल्लूपुर चौक–गढ़ीकैंट–अनारवाला–जोहड़ी गांव–मसूरी रोड–कुठालगेट–मसूरी।
हरिद्वार/ऋषिकेश से मसूरी (प्लान–ए)
हरिद्वार/ऋषिकेश–हर्रावाला–मोहकमपुर फ्लाईओवर–जोगीवाला (कैलाश अस्पताल से यू-टर्न)–पुलिया नंबर-06–रिंग रोड–लाडपुर–सहस्रधारा क्रासिंग–आईटी पार्क–किरसाली चौक–साईं मंदिर तिराहा–मसूरी डायवर्जन–कुठालगेट–मसूरी।
शहर में दबाव बढ़ने पर (प्लान–बी)
हरिद्वार–नेपाली फार्म–भानियावाला–एयरपोर्ट–थानो रोड–महाराणा प्रताप चौक–लाडपुर–सहस्रधारा क्रासिंग–आईटी पार्क–किरसाली चौक–साईं मंदिर–मसूरी डायवर्जन–कुठालगेट–मसूरी।
मसूरी से वापसी का रूट
मसूरी–कुठालगेट–ओल्ड राजपुर रोड–राजपुर–साईं मंदिर–किरसाली चौक–आईटी पार्क–तपोवन बाईपास–नालापानी चौक–लाडपुर–जोगीवाला से हरिद्वार/ऋषिकेश/आईएसबीटी।
मसूरी में पार्किंग व्यवस्था
नववर्ष के दौरान मसूरी में 3500 से अधिक वाहनों की पार्किंग क्षमता उपलब्ध कराई गई है।
प्रमुख पार्किंग स्थल:
पिक्चर पैलेस, लंढौर रोड, कैंप्टी टैक्सी स्टैंड, टाउन हॉल, किंग क्रेग, होटल पार्किंग, गज्जी बैंड सहित अन्य स्थान।
पार्किंग प्लान:
पार्किंग क्षमता 70% भरते ही प्लान-बी लागू
किंग क्रेग पार्किंग से लोकल टैक्सी/शटल सेवा
किंग क्रेग फुल होने पर प्लान-C के तहत गज्जी बैंड से टैक्सी सेवा
देहरादून शहर का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
राजपुर रोड व पैसिफिक मॉल पर दबाव होने पर मसूरी से आने वाला ट्रैफिक साईं मंदिर से आईटी पार्क की ओर डायवर्ट
एनेक्सी/सीएसडी तिराहा से दिलाराम चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक जोहड़ी गांव की तरफ मोड़ा जाएगा
घंटाघर क्षेत्र में दबाव होने पर ओरियंट, बुद्धा चौक और तहसील चौक से डायवर्जन
देहरादून की प्रमुख पार्किंग
रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, एमडीडीए पार्किंग, राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स, कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग सहित 1700 से अधिक कारों की पार्किंग क्षमता।
मॉल और चर्च क्षेत्रों में विशेष पार्किंग व्यवस्था
सेंट्रियो मॉल:
पार्किंग फुल होने पर – एनसीआर प्लाजा, पासपोर्ट कार्यालय के पास हाथीबड़कला, बक्शी प्लाजा।
पैसिफिक मॉल/राजपुर रोड:
नगर निगम द्वारा रोड साइड पेड पार्किंग –
स्कॉलर होम से आईसीआईसीआई बैंक तक (एक ओर)
पैसिफिक हिल्स के सामने सड़क के एक ओर
क्रॉस रोड मॉल:
पार्किंग फुल होने पर निकटवर्ती मैदान में वाहन पार्किंग।
नैनी बेकरी/एलोरा–सीएनआई चर्च (ग्लोब चौक):
बहल चौक, ओरियंट चौक, जेजे टावर, परेड ग्राउंड (तिब्बती मार्केट के सामने), सेंट जॉन चर्च के लिए राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स।
मसूरी में क्रिसमस आयोजन हेतु अतिरिक्त पार्किंग
लाइब्रेरी चौक क्षेत्र: कैंप्टी टैक्सी स्टैंड
पिक्चर पैलेस (कुलड़ी): किंग क्रेग पार्किंग
दून पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, अनधिकृत पार्किंग से बचें और पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।




