02 साल की सजा सुनते ही कैदी हाथ छुड़ाकर फरार
चेक बाउंस प्रकरण में दोषी पाए जाने पर सुनाई सजा, कोर्ट मोहर्रिर से छुड़ाया हाथ

Amit Bhatt, Dehradun: चेक बाउंस के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के तुरंत बाद एक अभियुक्त शुक्रवार को अदालत परिसर से हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस और कोर्ट स्टाफ में हड़कंप मच गया है।
कलियर क्षेत्र के रहमतपुर निवासी नीरज गोस्वामी पर कुछ समय पहले चेक बाउंस का मामला दर्ज हुआ था। शुक्रवार को वह निर्धारित तारीख पर रामनगर स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुआ, जहां अदालत ने उसे 02 वर्ष की सजा सुनाई।
सजा तय होने के पश्चात कोर्ट मोहर्रिर उसे कोर्ट रूम से बाहर लेकर आ रहा था। इसी दौरान नीरज मौका पाकर कोर्ट परिसर से भाग निकला। अचानक हुई इस घटना से कोर्ट कर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। स्टाफ ने शोर मचाते हुए उसका पीछा भी किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।
घटना की जानकारी मिलते ही गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी पुलिस टीम के साथ अदालत पहुंचे और तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। देर शाम तक पुलिस ने उसके परिचितों और रिश्तेदारों के घरों पर कई दबिशें दीं, लेकिन अभियुक्त का कुछ पता नहीं चल पाया।
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि सजा सुनाए जाने के बाद अभियुक्त कोर्ट परिसर से फरार हुआ है। उसकी तलाश के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने बताया कि फरारी के इस मामले में गंगनहर कोतवाली में अलग से मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



