धामी सरकार ने 19 आईएएस अफसरों के पत्ते फेंटे, डॉ आर राजेश से स्वास्थ्य लिया तो भारी भरकम आवास का जिम्मा सौंपा
आईएएस अफसरों के साथ 11 पीसीएस अफसरों के पदभार भी बदले गए, खबर में देखें पूरी सूची

Rajkumar Dhiman, Dehradun: उत्तराखंड की धामी सरकार ने शनिवार देर शाम एक साथ 19 आईएएस अधिकारियो के पत्ते फेंट डाले। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सरकार ने प्रशासनिक दायित्वों में बदलाव कर पुख्ता तैयारियों के संकेत भी दिये हैं। क्योंकि, प्रशासनिक बदलावों की अनिवार्यता का पालन करने के साथ ही चहेते अधिकारियों को एडजस्ट किया गया है और काबलियत के हिसाब से भी महकमे बांटे गए हैं। सरकार ने हरफनमौला वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को कुछ हल्का करते हुए उनसे आवास विभाग और इससे जुड़े अन्य दायित्व वापस लिए हैं, जबकि उनके पास मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार ऋषिकेश गंगा परियोजना जैसी दूरगामी योजना का जिम्मा बरकरार रखा है। ताकि वह इस परियोजना पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। साथ ही ऊर्जा जैसा अहम दायित्व भी सुंदरम के पास बरकरार रखा गया है।
दूसरी तरफ सचिव आवास और इससे जुड़े अन्य विभाग डॉ आर राजेश कुमार को सौंपकर सरकार ने अहम दायित्व को चहेते और काबिल अधिकारी के पास रखने की युक्ति भी पूरी की। हालांकि, इतने अहम नए दायित्व को देखते डॉ आर राजेश कुमार से सचिव स्वास्थ्य का जिम्मा वापस लेकर उन पर बोझ लादने का सामंजस्य भी बरकरार रखा गया है।
सचिव स्वास्थ्य और इससे जुड़े अन्य दायित्व अब सचिव सचिन कुर्वे को दिए गए हैं। सचिन कुर्वे को सरकार ने लंबे समय से लगभग खाली रखा था। अब उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने का भरसक मौका मिल सकेगा। इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, बीवीआरसी पुरुषोत्तम, दीपेंद्र चौधरी आदि अधिकारियों के पदभार में भी हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं।
11 पीसीएस अधिकारियों में भी फेरबदल, एमडीडीए के जेएस बने प्रत्यूष
शासन ने 11 पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में भी बदलाव किए हैं। जिसमें मुख्य रूप से तेज तर्रार अधिकारी देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह से जीएमवीएन के जीएम की जिम्मेदारी वापस लेकर एमडीडीए के संयुक्त सचिव का दायित्व जोड़ा गया है।




