Dehradun

वीडियो: देहरादून में बड़ा हादसा होने का इंतज़ार? बिजली के नंगे तारों से टकरा रही पेड़ की टहनियां

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी अफसर ध्यान देने को तैयार नहीं

Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी देहरादून में लापरवाही एक बार फिर बड़े खतरे को न्योता दे रही है। डांडा धर्मपुर, नेहरूग्राम स्थित Lane No.5 में बिजली व्यवस्था जानलेवा स्थिति में पहुंच चुकी है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंखें मूंदे बैठे हैं। यहां तून के पेड़ की टहनियां सीधे बिजली के नंगे तारों पर झूल रही हैं, जिससे लगातार चिंगारियां निकलने और स्पार्किंग की घटनाएं हो रही हैं।

स्थानीय निवासी शैलेश ग्वाड़ी के अनुसार, किसी भी समय शॉर्ट सर्किट या आग लगने जैसी बड़ी घटना हो सकती है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में अगर हादसा हुआ तो जान-माल का भारी नुकसान तय माना जा रहा है।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
स्थानीय निवासी शैलेश के अनुसार चिंता की बात यह है कि इस गंभीर खतरे को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद अब तक न तो बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और न ही पेड़ों की छंटाई या लाइन को सुरक्षित करने की कोई पहल की गई।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की यह उदासीनता समझ से परे है। लोगों में डर का माहौल है, लेकिन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। इससे व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े होते हैं।

सवाल यह भी है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है? क्या जिम्मेदार अधिकारी तभी जागेंगे, जब जान-माल का नुकसान हो जाएगा? हर साल हादसों के बाद जांच और कार्रवाई की बात होती है, लेकिन समय रहते कदम उठाने में लगातार चूक हो रही है।

तत्काल कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले का तुरंत संज्ञान लिया जाए। पेड़ की कटाई/छंटाई कर बिजली लाइनों को सुरक्षित किया जाए।किसी अनहोनी से पहले ठोस और जिम्मेदार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए लोगों का कहना है कि यह आवाज जनहित में उठाई जा रही है, जिसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button