वाडिया के निदेशक डॉ कालाचांद वर्ष 2022 में 138 दिन टूर पर रहे, बनाया रिकार्ड
आरटीआई में सामने आई चौंकाने वाली जानकारी, एक भी आधिकारिक टूर उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का नहीं दर्शाया गया
Round The Watch: वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ कालाचांद ने टूर पर रहने का नया रिकार्ड बनाया है। वह वर्ष 2022 में 138 दिन टूर पर ही रहे। इस अवधि में उन्होंने कुल 30 ट्रिप कर डाली। यह बात दून निवासी राजू गुसाईं की ओर से आरटीआई में मांगी गई जानकारी में सामने आई। गौर करने वाली बात यह भी है कि डॉ कालाचांद का कोई भी टूर उत्तराखंड के किसी आपदा प्रभावित क्षेत्र में नहीं दर्शाया गया है।
आरटीआई में प्राप्त दस्तावेजों के मुताबिक वर्ष 2010-11 से लेकर वर्तमान तक तैनाती वाले तीन निदेशकों (प्रो. अनिल गुप्ता, डॉ मीरा तिवारी व डॉ कालाचांद साईं) के टूर की जानकारी सामने आई है। वर्ष 2010-11 से लेकर वर्ष 2023 (29 मार्च) तक तीनों निदेशक ने कुल 188 ट्रिप की। जिनके दिनों की संख्या 634 है। इस अवधि में वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान के निदेशकों ने 41.38 लाख रुपये का खर्च भी दर्शाया है।
2010 से 2017 तक निदेशक रहे प्रो. अनिल गुप्ता, किए 226 दिन के टूर
प्रो. अनिल गुप्ता वर्ष 2010-11 से वर्ष 2017-18 के बीच संस्थान के निदेशक रहे। इस अवधि में उन्होंने कुल 56 ट्रिप की। सात सालों की अवधि में वह कुल 226 दिन टूर पर रहे और उनका कुल खर्च 29.78 लाख रुपये रहा।
डॉ मीरा वर्ष 2017 से 2018 के बीच रहीं निदेशक, 59 दिन का किया टूर
इस अवधि में डॉ मीरा तिवारी ने 22 ट्रिप किए और उनके दिनों की संख्या 59 है। इन पर डॉ मीरा ने कुल खर्च 30.27 हजार रुपये दर्शाया है।
वर्तमान निदेशक डॉ कालाचांद साईं 349 दिनों का कर चुके टूर
वर्ष 2019 से वर्तमान तक संस्थान के निदेशक की कुर्सी संभाल रहे डॉ कालाचांद साईं मार्च 2023 तक कुल 88 ट्रिप कर चुके हैं। वह आरटीआई में सूचना प्राप्त किए जाने तक 349 दिन की यात्रा टूर के नाम पर कर चुके हैं। वर्ष 2022 में वह सर्वाधिक 30 ट्रिप में 138 दिन के टूर पर रहे। उनके टूर का कुल खर्च 11.39 लाख रुपये है।