आईआईटी रुड़की के छात्रों ने किया प्रदर्शन, सुरक्षा का है मामला
बुधवार देर रात को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के छात्रों (जिसमें अधिकांश पीएचडी कर रहे छात्र शामिल हैं) ने आजाद भवन में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। सभी ने हाथों में विरोध स्वरूप तख्तियां पकड़ रखी थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह लगातार संस्थान प्रबंधन को लिखित एवं मौखिक रूप से आवारा कुत्तों के संबंध में जानकारी दे चुके हैं। 20 से अधिक ईमेल की जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक भी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसकी वजह से उनका निकलना मुश्किल हो गया है। यदि संस्थान ने जल्द इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया तो संस्थान की सड़कों पर उतरकर वह प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ज्ञात हो कि रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का भारी आतंक है। दिसंबर माह में पिटबुल के हमले में रुड़की में एक महिला की मौत तक हो चुकी है। जिसमें पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।