DehradunUttarakhand
दून के डीईओ मुख्यालय अटैच, शराब की ओवर रेटिंग बनी कारण
आबकारी आयुक्त ने डीईओ कैलाश बिंजोला को प्रशासनिक हित में किया अटैच, अभी नई तैनाती नहीं
Amit Bhatt, Dehradun: राजधानी दून में शराब की ओवर रेटिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। जिलाधिकारी सविन बंसल निरंतर शराब ठेकों पर छापेमारी कर कार्रवाई कर रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल ने जिला आबकारी अधिकारी (डीईओ) कैलाश बिंजोला को मुख्यालय अटैच कर दिया है। अभी उनकी जगह नई तैनाती नहीं की गई है।
आबकारी आयुक्त एचसी सेमवाल के आदेश के अनुसार देहरादून में शराब की ओवर रेटिंग न थमना शराब ठेकेदारों पर जिला आबकारी अधिकारी के शिथिल नियंत्रण को दर्शाता है। जिससे आमजन के बीच आबकारी विभाग की छवि धूमिल हो रही है। लिहाजा, प्रशासनिक हित में अग्रिम आदेशों तक जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला को मुख्यालय से अटैच कर दिया है।