crimeDehradunUttarakhand

वीडियो: चमोली की युवती को यूनुस ने ड्रग्स के दलदल में धकेला, एसटीएफ ने दबोचा

02 किलो 100 ग्राम चरस के साथ युवती समेत 03 की हुई गिरफ्तारी, बचने के लिए आरोपी युवती को रखता था साथ

Amit Bhatt, Dehradun: उत्तराखंड के चमोली जिले की भोलीभाली युवती मेघा कब ड्रग्स के दलदल में फंस गई, उसे इसका एहसास ही नहीं हुआ। लंबे समय से चरस तस्करी में लिप्त आरोपी यूनुस ने उसे झांसे में लिया और अपना सहयोगी बना लिया। अब एसटीएफ उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने दो किलो 100 ग्राम चरस के साथ युवती, यूनुस और एक अन्य गिरफ्तार किया गया।

युवती मेघा मूल रूप से चमोली की रहने वाली है, जो कि युनूस के साथ मिलकर लंबे समय से चमोली से चरस तस्करी कर रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि युवक व युवती के बारे में सूचना मिली कि वह चरस तस्करी कर रहे हैं। जिस पर एएनटीएफ की टीम ने सेलाकुई क्षेत्र से युवती व उसके साथी को गिरफ्तार किया है।

युवती मेघा नंदप्रयाग जनपद चमोली की रहने वाली है।जो वर्तमान में गोविंदगढ़ देहरादून में रहती है। वह अपने साथी यूनुस निवासी धामपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी शास्त्री नगर खाला वसंत विहार देहरादून के साथ मिलकर चरस तस्करी में लिप्त थी। बताया कि युवती की आड़ में युनूस चरस सप्लाई करता था। आरोपी पकड़ा न जाए इसलिए वह युवती को अपने साथ रखता था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1.यूनुस पुत्र इद्दू पता सलाराबाद थाना धामपुर जिला उत्तर प्रदेश हाल निवासी शहजाद का मकान शास्त्री नगर खाल बसंत विहार देहरादून।
2.माहेश्वरी उर्फ मेघा पुत्री वीरेंद्र लाल निवासी झूला बगड़ नंदप्रयाग जनपद चमोली हाल निवासी गोदावरी का मकान निकट गैस एजेंसी गोविंदगढ़ देहरादून

नशे से दूर रहने और सूचना देने की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536

कार्रवाई करने वाली एएनटीएफ/एसटीएफ टीम
1- निरीक्षक नीरज कुमार चौधरी
2- उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह
3- हे.कां. नरेंद्र पुरी
4- कां. गंभीर सिंह
5- कां. दीपक नेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button