दरोगा के घूस मांगने का वीडियो वायरल, गिड़गिड़ा रहे वाहन चालक को नहीं छोड़ा
परिवहन विभाग के हैं दरोगा, हरिद्वार में बताई जा रही तैनाती, सीट बेल्ट न पहनने पर रोकी थी कार
Amit Bhatt, Dehradun: एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें परिवहन विभाग के एक दरोगा को घूस लेते पाया जा रहा है। यह घूस उस कार चालक से ली जा रही है, जिसने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। दरोगा ने 04 हजार रुपये मांगे और फिर मामला 500 के 04 नोट यानी 02 हजार रुपये में सेटल हो गया।
बताया जा रहा है कि वीडियो हरिद्वार में तैनात परिवहन विभाग के दरोगा का है। इस वीडियो को अपने एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) अकाउंट पर नौशाद हसन नाम के व्यक्ति ने पोस्ट किया है। वीडियो में जो बातें नजर आ रही हैं, उसके मुताबिक संबंधित व्यक्ति मरीज को दिखाने अस्पताल जा रहा था। उसने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी और तभी दरोगा ने रोक लिया।
यह वीडियो हरिद्वार में चंडी पुल के पास का बताया गया है। कहा जा रहा है कि कार चालक से 04 हजार रुपये मांगे थे। गिड़गिड़ाने पर भी जब परिवहन कार्मिक ने जाने नहीं दिया तो मजबूरी का हवाला देते हुए दरोगा ने 02 हजार रुपये पकड़कर उसे जाने दिया। वीडियो को आरटीओ और पुलिस के अधिकारियों को भी टैग किया गया है।