वीडियो: आयकर टीम भीतर और बैग छत से बाहर
कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर पर की गई छापेमारी के दौरान सामने आई चौंकाने वाली जानकारी
Amit Bhatt, Dehradun: कांग्रेस के नेता राजीव जैन के घर पर छापेमारी के लिए जब दिल्ली की आयकर टीम पहुंची तो उसी दौरान ऐसा कुछ हुआ, जिसने सभी को चकित कर दिया। इससे पहले कि आयकर विभाग के अधिकारी घर में जांच पड़ताल शुरू कर पाते उसी दौरान एक बैग राजीव जैन के घर की छत से हवा में लहराता हुआ पड़ोसी घर की छत पर जा गिरा।
इसकी भनक आयकर टीम को नहीं लग पाती, यदि वह घर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज न खंगालते। तभी उनकी नजर ऐसे सीन पर पड़ी, जिसमें एक बैग पड़ोसी घर की छत पर फेंका जाना दिख रहा था। लिहाजा, आयकर के अधिकारी लपकते हुए छत पर पहुंचे और जंगले के सहारे दूसरे घर की छत पर पहुंचकर बैग प्राप्त कर लिया।
माना जा रहा है कि बैग में ऐसा कुछ था, जिसे राजीव जैन किसी भी सूरत में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छपाना चाहते थे। बताया जा रहा है कि बैग में अघोषित संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज हो सकते हैं। सबसे पहले आयकर विभाग ने इसी बैग की जांच की और उसे फेंके जाने के पीछे की वजह जानने की कोशिश की। अभी आयकर अधिकारी यह बताने से कतरा रहे हैं कि बैग में क्या पाया गया। लेकिन, इसे जांच की दिशा में अहम साक्ष्य भी माना जा रहा है।
आयकर सूत्रों के मुताबिक राजपुर क्षेत्र में बड़े स्तर पर निवेश और और अन्य परियोजनाओं की जांच करते हुए छापेमारी की पत्रावली तैयार की गई। ताकि राजीव जैन और मानस लुंबा के ठिकानों से अन्य संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए जा सकें। लेकिन, बैग फेंकने की घटना ने जांच को नई दिशा दे दी। आयकर अधिकारियों ने सबसे पहले बैग को ही खंगाला। लेकिन, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि बैग में क्या मिला और किस मंशा के साथ इसे फेंका गया।