DehradunUttarakhandराजनीति
बिग ब्रेकिंग: नगर निकाय चुनाव 23 जनवरी को, 25 को होगी मतगणना
Amit Bhatt, Dehradun: लंबे इंतजार के बाद नगर निकायों में महापौर और अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की तस्वीर भी साफ कर दी गई। नगर निकाय चुनाव (नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत) के लिए मतदान 23 जनवरी 2025, जबकि मतगणना 25 जनवरी को कराई जाएगी।
सोमवार शाम पत्रकारों से रूबरू राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने नगर निकाय चुनाव की समय सारिणी जारी कर दी। नामांकन पत्रों को प्राप्त करने की तिथि 27 दिसंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी और चुनाव प्रक्रिया 25 जनवरी को संपन्न होगी।